01 July 2025
By: KisanTak.in
कटहल गर्म और आर्द्र जलवायु में बढ़ता है. इसे अच्छी जल निकासी वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी चाहिए होती है
Credit: pinterest
कटहल से अच्छी कमाई के लिए NS-1, VRI Jack, Konkan Prolific या दूसरी Hybrid कटहल की किस्में चुनें
Credit: pinterest
कटहल के ग्राफ्टेड या बडिंग वाले पौधे 18 से 24 महीने में फल देना शुरू कर देते हैं. आप इन्हें किसी प्रमाणित नर्सरी से ही लें
Credit: pinterest
कटहल के पौधों को 8x8 मीटर की दूरी पर लगाएं. कटहल के रोपण के लिए जून–जुलाई या फरवरी–मार्च का समय सबसे बेहतर रहता है
Credit: pinterest
आपको पहले साल हर 15 दिन में सिंचाई करनी होगी. वर्मी कम्पोस्ट, गोबर खाद और नीम की खली भी डालें. साल में 2 बार, जून और अक्टूबर में जैविक खाद डालिए
Credit: pinterest
कटहल में कोई खास रोग नहीं लगते, लेकिन छाल खाने वाले कीट और फफूंद से बचाने के लिए नीम तेल या ट्राइकोडर्मा जैसी जैविक चीजें डालते रहें
Credit: pinterest
लगाने के 2–3 साल बाद फल आना शुरू हो जाएंगे. कटहल को समय पर तोड़ें ताकि वह ज्यादा ना पक पाए. फल छिलके सहित 10 से 30 किलो तक हो सकते हैं
Credit: pinterest
एक एकड़ में 50–60 पेड़ लगाएं. हर पेड़ से औसतन 100–150 किलो कटहल के फल सालाना मिल सकते हैं
Credit: pinterest
ये कटहल थोक में बेचने पर ₹20–₹40 प्रति किलो के हिसाब से बिकेंगे तो 1 लाख से 3 लाख रुपये की कमाई संभव है दाम अच्छा मिला तो 5 लाख की कमाई भी संभव है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest