फरवरी-मार्च में करने जा रहे हैं खेती तो जान लें ये जरूरी बात…

23 February 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में रबी, खरीफ के अलावा खेती करने का जायद सीजन भी होता है

Credit: pinterest

जायद सीजन की शुरुआत आधे फरवरी से आधे अप्रैल तक मानी जाती है

Credit: pinterest

जायद में ज्यादातर गर्मी के दिनों में मिलने वाले फल-सब्जी ही उगाए जाते हैं

Credit: pinterest

अगर आप भी जायद सीजन में खेती कर रहे हैं तो जरूरी बात जान लीजिए

Credit: pinterest

लोग रबी की कटाई के बाद जायद फसलों की बुआई करते हैं

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

ऐसे में खेत की अच्छी तरह जुताई करें और पुरानी फसल के अवशेष को हटा दें

Credit: pinterest

जुताई के बाद पूरे खेत में गोबर की खाद छिड़क कर पाटा चला दें

Credit: pinterest

इन दिनों उगाई जाने वाली ज्यादातर फसलें बेलदार होती हैं इसलिए खेतों में शेड बनाएं

Credit: pinterest

जायद फसलों को अन्य की तुलना में अधिक पानी की जरूरत होती है, नमी की जांच कर सींचते रहें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...