गेहूं की कटाई के बाद तुरंत करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा सही दाम

02 April 2025

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे किसानों का गेहूं या तो कट गया है या फिर कट रहा है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आप गेहूं का अच्छा दाम पा सकते हैं

Credit: pinterest

दरअसल, गेहूं का कटाई के तुरंक बाद सही तरह से प्रबंध जरूरी है

Credit: pinterest

लापरवाही करने पर उपज का 8 फीसदी तक नुकसान हो सकता है

Credit: pinterest

लिहाजा कटाई के तुरंत बाद गीले गेहूं को खुले में फैलाकर सुखा लें

Credit: pinterest

कटाई के बाद गेहूं का खुली सी जगह में भंडारण करें मगर तिरपाल से ढककर रखें

Credit: pinterest

नमी वाले गेहूं को कटाई के बाद बंद या अंधेरी जगह रखा तो कीट और फफूंद लग सकती है

Credit: pinterest

गेहूं बेचने से पहले छलनी से साफ करें और नए जूट के बोरों में भरकर रखें

Credit: pinterest

अगर गेहूं भंडारण करना है तो पहले इसे 10-12 फीसदी नमी स्तर तक सुखा लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है