DAP या SSP, सरसों के लिए कौन सी खाद रहेगी बेस्ट?

12 October 2025

By: KisanTak.in

सरसों रबी सीजन की प्रमुख फसलों में से एक है और इसमें कई तरह के खाद डालते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि सरसों के लिए DAP और SSP खाद में से कौन बेहतर है

Credit: pinterest

DAP में 18 प्रतिशत नाइट्रोजन और 46 प्रतिशत फास्फोरस की मात्रा होती है

Credit: pinterest

वहीं SSP यानी सिंगल सुपर फास्फोरस खाद में 16% फास्फोरस, 12% सल्फर और 20% कैल्शियम होता है

Credit: pinterest

DAP का लाभ ये है कि सरसों के शुरुआती विकास और जड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है

Credit: pinterest

DAP पौधों को हरा और मजबूत बनाता है. बीज अंकुरण में भी बहुत मददगार होता है

Credit: pinterest

मगर DAP में सल्फर नहीं होता और इसके लगातार इस्तेमाल से मिट्टी में सल्फर और कैल्शियम की कमी होने लगती है

Credit: pinterest

SSP का लाभ ये है कि तिलहन फसलों के लिए बेस्ट है. मिट्टी की संरचना सुधारकर तेल की मात्रा बढ़ाता है

Credit: pinterest

मगर SSP में फास्फोरस की मात्रा DAP से कम होती है. इसके लिए अलग से यूरिया डालना पड़ता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest