छिड़काव करें ये बीजोपचार, ये एक दवा करती है दो-दो काम

20 July 2024

Pic Credit: pinterest

किसानों को फसलों में छिड़काव और बीजोपचार के लिए अलग-अलग दवाओं का इस्तेमाल करना होती है

Credit: pinterest

लेकिन ICAR ने एक ऐसी दवा विकसित की है, जो अकेले ही ये दोनों काम करती है

Credit: pinterest

ICAR की बनाई इस दवा से किसान बीजोपचार भी कर सकते हैं और छिड़काव भी कर सकते हैं

Credit: pinterest

इस दवा का नाम दलहन बायो-कंसोर्टिया है और ये बाजार में आसानी से मिल जाएगी

Credit: x/ICAR

इस दवा की खासियत यही है कि ये छिड़काव के साथ-साथ बीज उपचार में भी काम आती है

Credit: pinterest

बायो-कंसोर्टिया दवा मिट्टी जनित रोगों को खत्म करती है और पौधों की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ाती है

Credit: pinterest

बायो-कंसोर्टिया दवा खासतौर पर दलहनी फसलों के लिए सबसे बेस्ट है

Credit: pinterest

इस दवा को ट्राइकोडर्मा एस्परेलम (IIPRTh-31) और बैसिलस सबटिलिस (SHEP-6) की सह-खेती तकनीक के साथ विकसित किया गया है

Credit: pinterest

वहीं दलहनी फसलों में पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आप पल्स बूस्टर की भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है