कल्टीवेटर की ब्लेड के नट हो गए खराब? ऐसें खुलेंगे फटाफट

22 May 2024

Pic Credit: Pinterest

ज्यादातर किसान खेत में कल्टीवेटर चलाकर तुरंत उसके ब्लेड नहीं खोल पाते हैं

Credit: Pinterest

ऐसे में इन कल्टीवेटर के ब्लेड (फाले) के नट-बोल्ट जंग लगने के कारण खुल नहीं पाते

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको ब्लेड के बेकार नट-बोल्ट खोलने के कुछ आसान हैक बताएंगे

Credit: Pinterest

पहला तरीका है कि बेकार हो चुके नटों पर सरसों का तेल डालें और कुछ मिनट रुक जाएं

Credit: Pinterest

इसके बाद दोनों तरफ पाना या रेंच लगाकर आसानी से खोल सकते हैं

Credit: Pinterest

कल्टीवेटर ब्लेड के बेकार नट खोलने के लिए इसपर केरोसीन ऑयल (मिट्टी का तेल) भी डाल सकते हैं

Credit: Pinterest

इन जंग लगे नट-बोल्ट पर थोड़ा केरोसीन डालकर कुछ मिनट छोड़, इसके बाद आसानी से खुल जाएंगे

Credit: Pinterest

इसके अलावा एक तीसरा तरीका भी है. इसमें आपको बेकिंग सोडा का उपयोग करना होगा

Credit: Pinterest

1 कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर नट-बोल्ट पर डालें. एक घंटे बाद नट खुलने लगेंगे 

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है