मार्च में कर दें ज्वार, बाजरा सहित इन फसलों की खेती, जून में होगा इतना फायदा

28 February 2024

Pic Credit: pinterest

देश में मार्च का महीना शुरू होने वाला है, खेती का नया सीजन शुरू होता है

Credit: pinterest

मार्च के महीने में जलवायु बदल जाती है, गर्मी के दिन शुरू हो जाते हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि मार्च के महीने में कौन सी फसलों की खेती की जाती है

Credit: pinterest

मार्च के महीने में ज्वार, बाजरा, मक्का और लोबिया की खेती करें

Credit: pinterest

इन फसलों से इंसानों के लिए खाद्य चीजें मिलने के साथ और भी फायदे हैं

Credit: pinterest

ज्वार, बाजरा, मक्का और लोबिया की खेती से जानवरों को भी फायदा होगा

Credit: pinterest

तो जानेंगे 7 बेस्ट आटा जो पीसीओएस में हैेस्ट

जून के महीने में जब चारे का संकट हो जाता है तब इन फसलों से पर्याप्त चारा मिलता है

Credit: pinterest

इन फसलों से आप हरा चारा के साथ साइलेज भी बना सकते हैं

Credit: pinterest

इन फसलों की बुआई से चारा और दाना दोनों मिलता है, मतलब दोहरा लाभ

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...