बहुत सारे किसान पुराना ट्रैक्टर खरीदते वक्त कुछ गलतियां कर जाते हैं
Credit: Pinterest
इसलिए हम आपको बताएंगे कि पुराना ट्रैक्टर खरीदते वक्त क्या चेक करना चाहिए
Credit: Pinterest
पुराना ट्रैक्टर जब भी खरीदें तो इसके मालिक के बारे में जानकारी करें
Credit: Pinterest
अगर वर्तमान मालिक भी किसान है तो संभव है कि ट्रैक्टर को केयर से रखा गया हो
Credit: Pinterest
यदि मालिक कोई व्यवसाय करता है तो हो सकता है कि ट्रैक्टर का जरूरत से ज्यादा उपयोग किया गया है
Credit: Pinterest
पुराने ट्रैक्टर के मीटर पर घंटों की जांच करें. अगर ये सामान्य घंटों से ज्यादा है तो इसे लेने से बचें
Credit: Pinterest
आमतौर पर ट्रैक्टर के प्रति वर्ष औसत घंटे 900-1000 या इससे कम हो तो इंजन सही हालत में होगा
Credit: Pinterest
पुराने ट्रैक्टर में टायर भी चेक करें. टायर में कोई कट, दरार और बुलबुला ना हो ये जांच लें
Credit: Pinterest
ये भी देखें कि टायरों में रबड़ ना चढ़ा हो. साथ ही टायरों की ग्रिप में गहराई भी चेक करें
Credit: Pinterest
लेकिन पुराना ट्रैक्टर लेने से पहले अपनी जान-पहचान के मिस्त्री को जरूर दिखा लें
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है