गाजर की खेती से करनी है कमाई तो इन किस्मों की करें बुवाई

24 August 2024

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे किसान सर्दियों के दिनों में गाजर की खेती करते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गाजर से कमाई के लिए कुछ अच्छी किस्में बता रहे हैं

Credit: pinterest

पूसा केसर गाजर की एक ऐसी किस्म होती है जिसका आकार छोटा और रंग गहरा लाल होता है

Credit: pinterest

गाजर की पूसा केसर किस्म बीज रोपाई के 90 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है

Credit: pinterest

पूसा केसर किस्म की बुवाई करने पर 1 हेक्टेयर में करीब 300 क्विंटल पैदावार हो सकती है

Credit: pinterest

पूसा आसित भी गाजर की ऐसी किस्म है जो मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा उगाई जाती है

Credit: pinterest

गाजर की ये किस्म 100 दिनों में तैयार हो जाती है और इसका रंग काला होता है

Credit: pinterest

पूसा आसित किस्म की बुवाई पर 1 हेक्टेयर में 200 से 210 क्विंटल की पैदावार हो जाएगी

Credit: pinterest

हालांकि गाजर की स्थानीय किस्मों को बोना है तो अगस्त-सितंबर का समय सबसे सही रहेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है