कुट्‌टू की खेती से होगी तगड़ी कमाई, यहां जानिए जरूरी टिप्स

04 December 2024

Pic Credit: pinterest

कुट्‌टू का आटा, गेहूं व चावल के आटे से भी ज्यादा महंगा बिकता है

Credit: pinterest

इसकी खेती उत्तराखंड, हिमाचल, असम, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में होती है

Credit: pinterest

कुट्‌टू की खेती के लिए ठंडी और नम जलवायु अच्छी रहती है और इसकी हर मिट्टी में खेती संभव है

Credit: pinterest

लेकिन ध्यान रहे कि लवणीय और क्षारीय भूमि इसकी खेती के लिए उपयुक्त नहीं होती

Credit: pinterest

कुट्‌टू की खेती का सही समय सितंबर से अक्टूबर का महीना माना जाता है

Credit: pinterest

कुट्‌टू के बीजों को छिड़काव विधि से बोया जाता है और 1 हैक्टेयर में 75 से 80 किलो बीज लगता है

Credit: pinterest

इसकी फसल जब 70 से 80 प्रतिशत तक पक जाए तो झड़ने से पहले इसे काट लिया जाता है

Credit: pinterest

फिर कटाई के बाद कुट्टू की फसल को सुखाते हैं और फिर इसकी गहाई की जाती है

Credit: pinterest

वहीं प्रति हैक्टेयर कुट्‌टू की औसत पैदावार 11 से 13 क्विंटल मिल जाती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है