झारखंड में शुरू हुई काले आलू की खेती, औषधीय गुणों से भरपूर

13 February 2025

Pic Credit: Kisan Tak

आलू तो भारत में बहुत सारे किसान उगाते हैं मगर काला आलू शायद ही कोई उगा रहा था

Credit: Kisan Tak

लेकिन झारखंड के राजभवन में पहली बार काले आलू की खेती हो रही है

Credit: Kisan Tak

ये अमेरिका के एंडीज पर्वत क्षेत्र में पाए जाने वाला काला आलू है जो अब झारखंड में लगाया गया है

Credit: Kisan Tak

राजभवन में काला आलू उगने के बाद अब यहां के किसानों के लिए नई संभावनाएं खुल गईं

Credit: Kisan Tak

इस आलू की सामान्य आलू से पैदावार भी काफी ज्यादा है और कई औषधीय गुणों से भरपूर है

Credit: Kisan Tak

इस काले आलू में कैंसर रोधी तत्व हैं और एंटीऑक्सीडेंट सामान्य आलू से तीन गुना ज्यादा हैं

Credit: Kisan Tak

इतना ही नहीं ये आलू काफी स्वादिष्ट भी है और डायबिटीज के मरीजों को भी खिलाया जा सकता है

Credit: Kisan Tak

ये आलू भले ही रंग और वैरायटी में काला है मगर इसका पौधा सामान्य आलू की ही तरह है

Credit: Kisan Tak

काले आलू को राजभवन में नवंबर में प्रयोग के तौर पर उगाया गया था जो अब कटने के लिए तैयार है

Credit: Kisan Tak