बेहद खतरनाक है मटर का भभूतिया रोग, जानें बचाव का तरीका

07 August 2024

Pic Credit: pinterest

अगर मटर की फसल में भभूतिया रोग लग जाए तो इसकी पैदावार पर बुरा असर पड़ता है

Credit: pinterest

अब अक्टूबर से ही देश में बड़े स्तर पर मटर की बुवाई शुरू हो जाती है

Credit: pinterest

ऐसे में हम आपको मटर को भभूतिया रोग से बचाने का उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

दरअसल, मटर की फसल में भभूतिया रोग लगने पर पत्तियों और शाखाओं पर सफेद चूर्ण जैसा जम जाता है

Credit: pinterest

इससे बचने के लिए बीजोपचार थीरम एवं कार्बोण्डाजिम और घुलनशील सल्पफर काम आ सकता है

Credit: pinterest

या फिर मैंकोजब का छिड़काव भी कर सकते हैं

Credit: pinterest

इस दवा की 2.1 ग्राम मात्रा प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीजोपचार करें

Credit: pinterest

वहीं 1 से 1.5 ग्राम प्रति लीटर या 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव भी करें

Credit: pinterest

खड़ी फसल में रोग के लक्षण दिखने पर 500 लीटर पानी का प्रति हैक्टर की दर से घोल बनाकर छिड़कें  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है