जून में करें सेम की खेती, इन किस्मों से होगी खूब कमाई

9 June 2024

Pic Credit: Pinterest

अगर आप जून में सब्जी की खेती का सोच रहे हैं तो सेम की बुवाई कर सकते हैं

Credit: Pinterest

सेम की खेती दोमट, चिकनी या रेतीली मिट्‌टी में अच्छी पैदावार देती है

Credit: Pinterest

सेन की खेती के लिए खेत में जल निकास की सही से होना जरूरी है

Credit: Pinterest

अगर आपका खेत क्षारीय व अम्लीय है तो सेम की खेती करने से बचें

Credit: Pinterest

जून में सेम की बुवाई करने के लिए कुछ अच्छी किस्में जान लीजिए

Credit: Pinterest

पूसा अर्ली, काशी हरितमा, काशी खुशहाल (वी.आर. सेम-3) कुछ अच्छी सेम की किस्में हैं

Credit: Pinterest

बी.आर. सेम-11, पूसा सेम-2, पूसा सेम-3, जवाहर सेम-53 भी लगा सकते हैं

Credit: Pinterest

इसके अलावा जवाहर सेम-79 भी सेम की अच्छी किस्मों में से एक है

Credit: Pinterest

अगर ये किस्में अच्छे से लगाईं तो प्रति हैक्टेयर 100 से 150 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है