बढ़ती आबादी और रेंगता शहर, बन गया विश्व के सर्वश्रेष्ठ चावल का दुश्मन

02 February  2024

Pic Credit: pinterest 

हमारे देश में तेजी के साथ आबादी बढ़ रही है

Credit: pinterest 

बढ़ती आबादी के साथ शहरीकरण का भी खूब विस्तार हो रहा है

Credit: pinterest 

अगर हम कहें कि शहरीकरण देश का सर्वश्रेष्ठ चावल छीन रहा है तो हैरानी होगी

Credit: pinterest 

आपको बता दें कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ चावल बासमती को घोषित किया गया है

Credit: pinterest

बासमती की अधिक खेती वाले इलाके का जिक्र हो तो उत्तराखंड के पहाड़ ही जेहन में आते हैं

Credit: pinterest

उत्तराखंड में बढ़ते शहरीकरण के कारण बासमती चावल की खेती प्रभावित हो रही है

Credit: pinterest

अब उत्तराखंड के बासमती चावल की खेती को लेकर एक रिपोर्ट जारी हुई है

Credit: pinterest

रिपोर्ट से पता चला है कि  2018 में 410 हेक्टेयर में होने वाली बासमती की खेती 2022 में महज 157 हेक्टेयर पर होती है

Credit: pinterest

तेजी से घर बनाने के कारण खेती की जमीन घटने के कारण घटी है खेती

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...