'हरा सोना' है बांस की खेती, 1 एकड़ में होगी इतनी कमाई

04 August 2025

By: KisanTak.in

1 एकड़ में बांस लगाने के लिए 5x4 मीटर की दूरी पर करीब 400-500 पौधे लगाए जाते हैं

Credit: pinterest

बांस का एक पौधा 50 से 100 रुपये का पड़ेगा. यानी 1 एकड़ के लिए 25 से 50,000 रुपये का खर्च

Credit: pinterest

अब खेत तैयार करना, पौधों के लिए गड्ढे करना और पौधे रोपण की मजदूरी पर 5 से 10 हजार का खर्चा

Credit: pinterest

फिर बांस में शुरू के 3 सालों तक खाद और उर्वरक के लिए 30 से 35 हजार रुपये जोड़ लीजिए

Credit: pinterest

इस कुल खर्च पर राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल सकती है

Credit: pinterest

पांचवे साल से बांस की पैदावार मिलने लगेगी. प्रति एकड़ हर साल करीब 15 से 20 टन बांस मिलेगा

Credit: pinterest

बांस का बाजार भाव 3,000 से 5,000 रुपये प्रति टन मिल जाएगा. औसत दाम 4,000 रुपये प्रति टन

Credit: pinterest

औसत भाव और 15 टन की औसत पैदावार मानें तो सालाना 1 एकड़ से 60,000 रुपये की कमाई हो सकती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है