रबी फसलों को पाले से बचाने की कमाल की टिप्स, ऐसे करें सुरक्षा

04 January 2024

Pic Credit: kisantak

देश में इन दिनों रबी सीजन और पाले का सीजन दोनों चल रहा है

Credit: kisantak

इन दिनों रबी सीजन की फसलों में पाला लगने की संभावना बहुत अधिक होती है

Credit: kisantak

आइए जानें रबी फसलों को पाले से कैसे बचाया जाता है

Credit: kisantak

रबी को पाले से बचाने के लिए खेतों के आसपास सूखी घास जलाकर धुंआ करें

Credit: pinterest

अगर किसान नर्सरी लगा रहे हैं तो शाम के वक्त चटाई या प्लास्टिक से ढंक कर रखें

Credit: pinterest

फसलों की सुरक्षा के लिए ग्लूकोज 25 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें

Credit: pinterest

पाला तब लगता है जब जलवाष्प पौधे के तने में क्रिस्टलीय रूप से जम जाते हैं

Credit: social media

एक छड़ी लेकर सुबह के समय पौधों को हिलाते डुलाते रहें, सुरक्षा होगी

Credit: pinterest

जलवाष्प को जमने से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करना जरूरी है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...