इसी महीने करें अदरक की खेती, जानें क्यारी में बुवाई की विधि

08 May 2024

Pic Credit: Pinterest

अदरक की खेती के लिए मई-जून के महीने सबसे उपयुक्त समय है

Credit: Pinterest

अदरक की खेती के लिए 4-5 बार खेत की जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा करना है

Credit: Pinterest

इसकी खेती के लिए जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी हो तो बेहतर

Credit: Pinterest

क्यारी में बुवाई के लिए 1.20 मीटर चौड़ी और तीन मीटर लंबी क्यारी बनाई जाती है

Credit: Pinterest

इसकी ऊंचाई जमीन की सतह से 15-20 सेंमी ऊंची रखना है

Credit: Pinterest

क्यारी के चारों तरफ 50 सेमी चौड़ी नाली बनाना है

Credit: Pinterest

ऐसा करने से क्यारी में सही से जल निकासी बनी रहेगी

Credit: Pinterest

इस बात का ध्यान रहे कि क्यारी में दो पौधों के बीच उचित दूरी हो

Credit: Pinterest

साथ ही 10 सेमी की गहराई में अदरक की रोपाई करें.ड्रिप सिंचाई प्रणाली के लिए यह विधि उपयुक्त है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है