मिट्टी की जांच कराते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, तभी बनेगी सही रिपोर्ट

22 May 2025

By: KisanTak.in

खेती करने वाला किसान अपने खेत से अच्छी-खासी पैदावार पाना चाहता है, कई उपाय भी करता है

Credit: pinterest

अच्छी पैदावार की चाहत

किसानों को खेतों से अच्छी पैदावार तब मिलती है जब खेत के मिट्टी की उर्वराशक्ति बेहतर होती है

Credit: pinterest

बेहतर पैदावार कैसे मिले

मिट्टी की उर्वराशक्ति बढ़ाने के लिए मिट्टी की जांच कराना चाहिए ताकि कमी पता चल सके

Credit: pinterest

मिट्टी की जांच जरूरी है

अगर आप भी मिट्टी की जांच कराने जा रहे हैं तो 5 जरूरी बातों का ध्यान रखें, तभी फायदा मिलेगा

Credit: pinterest

5 बातें ध्यान रखें

सबसे जरूरी है सही सैंपल लेना, खुरपी की मदद से कम से कम 15 सेमी गहराई में खोद कर मिट्टी निकालें

Credit: pinterest

गहराई से मिट्टी लें

खेत के किनारों, गड्ढों या फिर ऐसी जगह से मिट्टी ना निकालें जहां हाल ही में खाद का छिड़काव किया हो

Credit: pinterest

भैंस का स्वभाव जांचें

खेत में अलग-अलग 15 जगहों की मिट्टी निकालें और सभी को मिलाकर 500 ग्राम मिट्टी जांच के लिए दें 

Credit: pinterest

ऐसी मिट्टी जांच में दें

मिट्टी को साफ कपड़े की थैली में पैक करें और उसमें खेत का पूरा विवरण लिखना चाहिए

Credit: pinterest

खेत का विवरण लिखें

जांच के बाद 'मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड' जरूर लें यह कार्ड बताएगा कि जमीन को किस खाद या उर्वरक की कितनी जरूरत है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड लें