12 uly 2025
By: KisanTak.in
बकरी पालन करने वालों में सोनपरी बकरी की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है
Credit: pinterest
गोट एक्सपर्ट बताते हैं कि सोनपरी एक ब्यांत में 4 बच्चे तक देती है
Credit: pinterest
इसके साथ ही मीट मार्केट में भी सोनपरी बकरी की गजब मांग आती है
Credit: pinterest
सोनपरी का वजन 25 से 28 किलो तक होता है. इसके मीट में फैट भी कम ही होता है
Credit: pinterest
कम फैट वाले मीट की वजह से सोनपरी का दाम अच्छा मिलता है और हाथोंहाथ बिकती है
Credit: pinterest
खास बात ये कि सोनपरी नस्ल असल में बैरारी और ब्लैक बंगाल नस्ल की मिक्स ब्रीड है
Credit: pinterest
सोनपरी की एक और खासियत ये है कि इस नस्ल की रोग प्रतिरोधक क्षमता दूसरी बकरियों से बहुत ज्यादा है
Credit: pinterest
सोनपरी नस्ल की बकरी डार्क ब्राउन रंग की होती है और इनकी गर्दन से पूंछ तक काले रंग के बाल होते हैं
Credit: pinterest
इसलिए जिन्हें मीट बेचकर पैसा कमाना है, उनके लिए सोनपरी बढ़िया नस्ल साबित हो सकती है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest