अंडों का ATM है देसी मुर्गी की ये नस्ल! जानिए खासियत

07 May 2025

Pic Credit: pinterest

आज हम आपको देसी मुर्गी पालन के लिए एक बेहतरीन नस्ल - सोनाली मुर्गी - के फायदे बता रहे हैं

Credit: pinterest

यह नस्ल अंडा और मीट, दोनों के लिए शानदार मानी जाती है

Credit: pinterest

सोनाली मुर्गी 3 से 4 महीने में करीब 1 किलो वजन की हो जाती है और साल भर में लगभग 200 से 280 अंडे देती है

Credit: pinterest

खास बात यह है कि यह 4 से 5 महीने की उम्र में ही अंडा देना शुरू कर देती है

Credit: pinterest

एक वयस्क सोनाली मुर्गी का वजन करीब 1.5 किलो और मुर्गे का वजन 2 से 2.5 किलो तक पहुंच जाता है

Credit: pinterest

इसके अंडे देसी अंडों की तरह 10 से 15 रुपये में बिकते हैं

Credit: pinterest

अगर आप जीरो दिन के चूजे खरीदते हैं, तो इनकी कीमत करीब 25 से 35 रुपये के बीच होगी

Credit: pinterest

इस नस्ल की एक और बड़ी खासियत है कि इसे बाकी मुर्गियों की तुलना में कम बीमारियां होती हैं

Credit: pinterest

साथ ही, इसका मीट स्वाद में बेहतर होता है और बाजार में अच्छे दाम पर बिकता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है