ये बहुत जरूरी है कि जब भी भैंस बच्चा देने पर आए तो वह दूध ना दे रही हो
Credit: pinterest
इसलिए भैंस के बच्चा देने से 2 महीने पहले उसका दूध बंद यानी सुखा देना चाहिए
Credit: pinterest
एनिमल एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर ब्याने के वक्त भैंस दूध दे रही हो तो उसकी नई ब्यांत पर असर पड़ता है
Credit: pinterest
ऐसा होने पर भैंस के ब्याने के बाद दूध उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती है
Credit: pinterest
इसके अलावा ब्याने से पहले गर्भवती भैंस की खास देखभाल भी शुरू कर देना चाहिए
Credit: pinterest
जब भैंस का बच्चा देने का वक्त करीब आ जाए तो उसे घुमाने-फिराने में सावधानी बरतें
Credit: pinterest
अगर आपको ये पता करना है कि भैंस कब बच्चा देने वाली है तो उसके कुछ लक्षण होते हैं
Credit: pinterest
भैंस की लेवटि का पूर्ण विकास हो जाता है. पूंछ के आसपास की मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं
Credit: pinterest
साथ ही भैंस खाने-पीने में रूचि नहीं दिखाएगी और योनिद्वार ढीला हो जाएगा और तरल निकलेगा
Credit: pinterest
साथ ही भैंस बार-बार उठना-बैठना भी करने लगती है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है