अंडे का दाम 35, मुर्गे का 1 हजार; क्यों महंगा होता है कड़कनाथ

03 December 2024

Pic Credit: pinterest

मुर्गी पालन में अगर नस्ल अच्छी हो तो मुनाफा आसमान छू सकता है

Credit: pinterest

मर्गियों में सबसे मुनाफे वाली नस्ल मानी जाती है कड़कनाथ

Credit: pinterest

कड़कनाथ मुर्गे की खासियत है कि इसकी त्वचा, पंख, मांस, खून सब कुछ काला होता है

Credit: pinterest

कड़कनाथ मुर्गे का मीट दिल और डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है

Credit: pinterest

इस नस्ल की मुर्गी का एक अंडा बाजार में 25 से 35 रुपये तक का बिकता है

Credit: pinterest

कड़कनाथ मुर्गी के अंडे का रंग हल्के भूरा होते है और मांस एक दम काला होता है

Credit: pinterest

कड़कनाथ मुर्गे का बाजार में दाम 1 हजार रुपये से 2000 रुपये तक जाता है

Credit: pinterest

वहीं कड़नाथ मुर्गी का दाम तो मुर्गे से भी तीन गुना महंगा होता है

Credit: pinterest

एक कड़कनाथ मुर्गी प्रतिवर्ष 80 अंडों का उत्पादन करती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है