क्यों खास है हिमालय के बुग्यालों में चरने वाली बद्री गाय?

03 February 2024

Pic Credit: pinterest

हिमालय के बुग्यालों में चरने वाली बद्री गाय को हर कोई जानता है

Credit: pinterest

ये गाय पशुपालकों को अपनी तरफ लुभाती है

Credit: pinterest

इसके दूध से जमकर घी प्राप्त होता है

Credit: pinterest

मानते हैं गाय की यह नस्ल विलुप्त भी हो रही है

Credit: pinterest

इसके दूध में ए-2 प्रोटीन के अलावा अन्य पोषक तत्वों मिलते हैं

Credit: pinterest

दूध और घी के कारण ही ये गाय हमेशा डिमांड में रहती है

Credit: pinterest

बद्री गाय हिमालय के बुग्याल में चरकर दूध देती है

Credit: pinterest

दूध की क्वालिटी तो अच्छी है, लेकिन दिनभर में इससे 4 किलोग्राम तक ही दूध मिलता है

Credit: pinterest

इसके दूध में 8.4 फीसदी फैट मौजूद होता है

Credit: pinterest

बद्री गाय को मिला है 'पहाड़ों की कामधेनु' का दर्जा

Credit: pinterest

मानते हैं कि असली गौदान सिर्फ बद्री गाय का ही माना जाता है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...