देश में इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा बकरी पालन? जानिए कारण

22 September 2025

By: KisanTak.in

बकरी पालन के मामले में गाय-भैंस पालन भी अब पीछे छूटता चला जा रहा है

Credit: pinterest

नेशनल लाइव स्टाक मिशन के आंकड़े देश में तेजी से बढ़ते बकरी पालन की गवाही दे रहे हैं  

Credit: pinterest

इस योजना के तहत लोन के लिए 80 फीसद आवेदन बकरी पालन के लिए ही आते हैं

Credit: pinterest

गोट एक्सपर्ट की मानें तो दूसरे पशुओं के मुकाबले बकरी पालन करना आसान और सस्ता है

Credit: pinterest

कम से कम जगह और कम से कम लागत में बकरी पालन आराम से किया जा सकता है

Credit: pinterest

बकरियां गाय-भैंस के मुकाबले 20 गुना कम चारा खाती हैं. इसलिए खर्चा बहुत कम पड़ता है

Credit: social media

सबसे अच्छी बात है कि बकरी दूसरे पशुओं के मुकाबले सबसे कम बीमार पड़ती है

Credit: social media

बकरी का दूध उत्पादन भले ही कम होता है मगर इसकी कीमत अच्छी मिलती है

Credit: social media

इसके साथ ही बकरे का मीट बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होने के कारण हाथों-हाथ बिकता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest