मुर्गी पालन में सबसे ज्यादा फायदेमंद देसी मुर्गियां ही मानी जाती हैं
Credit: pinterest
इसका कारण ये है कि देसी नस्ल के चूजे बहुत सस्ते (30 से 60 रुपये) में मिल जाते हैं
Credit: pinterest
देसी मुर्गियों के लिए पॉल्ट्री फार्म की भी जरूरत नहीं पड़ती
Credit: pinterest
इन्हें पालने के लिए घर या फार्म पर कोई भी खाली जगह काफी रहती है
Credit: pinterest
वहीं देसी मुर्गियों के पालन में इनके खान-पान का भी कोई खर्चा नहीं होता
Credit: pinterest
देसी मुर्गियों को घर में पड़े कोई अनाज और दाने खाने को दे सकते हैं
Credit: pinterest
साथ ही देसी मुर्गियों पर आपको सरकार से सब्सिडी भी मिल जाएगी
Credit: pinterest
एक देसी मुर्गी सालभर में 160 से 180 अंडे दे सकती है
Credit: pinterest
वहीं इन मुर्गों के मांस भी बहुत स्वादिष्ट होता है जिससे ये महंगे बिकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है