क्यों कीचड़ में रहना पसंद करती हैं भैंसें, जानिए इसकी वजह

27 May 2025

By: KisanTak.in

दूध पीने और दूध के व्यापार के लिए पुराने समय से ही ज्यादातर लोग भैंस पालना पसंद करते हैं

Credit: pinterest

भैंस पालन को प्राथमिकता

भैंस पालन कर उनसे अधिक दूध पाने के लिए भैंसों की खास देखभाल करने की सलाह दी जाती है

Credit: pinterest

भैंस पालन फायदेमंद

भैंस पालन करने वाले जानते हैं कि भैंसों को कीचड़ बहुत पसंद होता है, वे अक्सर वहीं लोटती रहती हैं

Credit: pinterest

भैंसों को कीचड़ पसंद 

अधिकांश लोग जानना चाहते हैं कि आखिर भैंसें कीचड़ में लोटना क्यों पसंद करती हैं

Credit: pinterest

कीचड़ में लोटना क्यों पसंद

आपको बता दें कि भैंसों की त्वचा मोटी और काली होती है, जो गर्मी को अवशोषित करती है

Credit: pinterest

त्वचा मोटी और काली

पानी गर्मी के दिनों में अधिक ताप के कारण गरम हो जाता है लेकिन कीचड़ ठंडा बना रहता है

Credit: pinterest

4-5 दिनों में भी एक बार पानी

यही कारण है कि भैंसें खुद को कीचड़ में रखना अधिक पसंद करती हैं, और लोटती रहती हैं

Credit: pinterest

कीचड़ में रखना अधिक पसंद

इसके अलावा कीचड़ में रहने से भैंसों को कीटों और मच्छरों से भी राहत मिलती है

Credit: pinterest

मच्छरों से भी राहत

कई बार इंसानों को भी मड बाथ की सलाह दी जाती है क्योंकि ये एक खास थैरेपी होती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मिट्टी के साथ रेत मिलाएं