पशुओं को किस महीने खिलाएं कौन सा चारा? समझिए

04 November 2024

Pic Credit: pinterest

पशुपालन करने में सबसे अहम चीज होती है जानवरों का खान-पान

Credit: pinterest

इसलिए ये जानना जरूरी है कि पशुओं को किस महीने कौन सा चारा खिलाना चाहिए

Credit: pinterest

जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीने में पशुओं को बरसीम और लूसर्न खिलाना चाहिए

Credit: pinterest

इन महीनों में जई मेथी, भूसा और साइलेज का चारा खिलाना भी अच्छा होता है

Credit: pinterest

मई-जून के महीनों में पशुओं को लूसर्न, लोबिया भूसा और साइलेज का चारा खिला सकते हैं

Credit: pinterest

वहीं जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में हरी जोंधरा और हरी ज्वार खिलाना बढ़िया होता है

Credit: pinterest

इन तीन महीनों में लोबिया का चारा खिलाना भी जानवरों के लिए फायदेमंद माना जाता है

Credit: pinterest

इसके अलावा अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में ज्वार, ग्वार और नेपियर खिलाएं

Credit: pinterest

साथ ही इन महीनों में सूडान भूसा का चारा भी खिलाना अच्छा रहेगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...