कम बजट में डेयरी चलाने के लिए कौन सी भैंस पालें? शुरुआत में खर्च कितना?

25 July 2025

By: KisanTak.in

अगर आप भी खेती या पशुपालन से जुड़कर कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो डेयरी फार्मिंग करें

Credit: pinterest

डेयरी फार्मिंग कमाई के लिहाज से काफी अच्छा कारोबार बनकर उभरा है

Credit: pinterest

नए लोग डेयरी फार्मिंग से जुड़ना चाहते हैं लेकिन बेसिक जानकारी नहीं है

Credit: pinterest

आपको बता दें कि कम बजट में डेयरी फार्मिंग के लिए कहीं से स्वस्थ सूरती या मेहसाणा भैंस पालें

Credit: pinterest

सूरती और मेहसाणा नस्ल की भैंसें कम से कम 40 हजार रुपये में मिलती हैं

Credit: pinterest

आप दो भैंसों से भी छोटी सी डेयरी शुरू कर सकते हैं, आइए पूरे खर्च के बारे में समझ लें

Credit: social media

2 भैंसों के लिए एक 10*12 फिट का शेड भी पर्याप्त माना जाता है, जिसे बनवाने में कम से कम 5 हजार का खर्च आता है

Credit: social media

भैंसों के खान-पान के लिए पहले महीने अनाज और चारे का खर्च लगभग 12-15 हजार आता है

Credit: social media

आपको बता दें कि शुरुआत में लगभग 1.20 लाख रुपये का खर्च आता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest