⁠कौन से नस्ल की भैंस के दूध में होता है सबसे अधिक फैट?

03 July 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग दुधारू पशु पालने लगे हैं, भैंस पालन अधिक पसंद करते हैं

Credit: pinterest

भैंस पालन में दिलचस्पी

कमाई के लिहाज से दूध का व्यापार करने वाले लोग हमेशा दूध में अधिक फैट पाना चाहते हैं

Credit: pinterest

दूध के व्यापार से कमाई

इस खबर में आपको बता देते हैं कि कौन से नस्ल की भैंस के दूध में सबसे अधिक फैट पाया जाता है

Credit: pinterest

कौन से दूध में अधिक फैट

भैंसों की उन्नत नस्लों में शामिल भदावरी नस्ल की भैंस के दूध में सबसे अधिक फैट होता है

Credit: pinterest

भदावरी भैंस के दूध में अधिक फैट

आपको बता दें कि भदावरी भैंस के दूध में 18 फीसदी तक फैट पाया जाता है, जो बहुत अधिक है

Credit: pinterest

18 फीसदी तक फैट

आमतौर पर उन्नत नस्ल के भैंसों के दूध में अधिकतम 12 फीसदी तक फैट मिलता है

Credit: pinterest

अन्य भैंसों में फैट

बता दें कि किसी भी भैंस के दूध में फैट का मतलब उसके गाढ़ेपन से होता है, इसमें अधिक मक्खन निकलता है

Credit: pinterest

फैट का मतलब गाढ़ेपन से

किसी भी गाय-भैंस के दूध में जितना अधिक फैट होता है उससे उतना अधिक मक्खन निकलता है

Credit: pinterest

जितना फैट उतना मक्खन

डेयरी या दुकानों में दूध के भाव भी उसके फैट के आधार पर ही तय होते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कीमत अधिक