अगर गाय-भैंस की आ जाए आंख तो क्या करें? जानिए

24 June 2024

Pic Credit: pinterest

कई बार इंसानों की तरह गाय-भैंस की भी आंखें आ जाती हैं

Credit: pinterest

इसमें गाय-भैंस की आंखों से पानी आने लगता और कीचड़ भी साथ आता है

Credit: pinterest

वहीं इस रोग में पशुंओं की आंखें भी लाल हो जाती हैं

Credit: pinterest

आंखों के इस रोग की वजह से पशु की दूध उत्पादन क्षमता में भी गिरावट आ सकती है

Credit: pinterest

अगर समय पर इसका इलाज नहीं कराया गया तो जानवर अंधेपन का भी शिकार हो सकता है

Credit: pinterest

इसके लिए आपको एक चम्मच बोरिक एसिड पाउडर लेना है

Credit: pinterest

अब आधा लीटर हल्के गुनगुने पानी में बोरिक एसिड को मिलाना है

Credit: pinterest

इस घोल से गाय या भैंस की आंख को अच्छी तरह से धो लीजिए

Credit: pinterest

अब एंटीबायोटिक मलहम जैसे- जेन्टामाइसीन,क्लोरोमाइसेटीन लगा दें, आराम मिलेगा  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है