अगर गाय-भैंस को हो जाए जुकाम तो क्या करें?

27 November 2024

Pic Credit: pinterest

सर्दियों में इंसानों की तरह ही गाय-भैंसों को भी ठंड लगती है

Credit: pinterest

अगर जरा सी भी लापरवाही हो जाए तो गाय-भैंस को भी जुकाम हो जाता है

Credit: pinterest

ऐसे में जब आपकी गाय-भैंस को जुकाम हो जाए तो इसका इलाज जान लीजिए

Credit: pinterest

अगर आपके पशु को जुकाम हो जाए तो उसे गरम पानी की भाप दिलाएं

Credit: pinterest

पशुओं को हरे चारे से ज्यादा सूखा चारा खिलाने पर ध्यान दें

Credit: pinterest

अजवाइन और गुड़ मिलाकर एक आटे की लोई बनाकर रोज खिलाएं

Credit: pinterest

गाय-भैंस को अनाज में गेहूं का दलिया, ज्वार और चना पीसकर खिलाएं

Credit: pinterest

इसके अलावा पशु की डाइट में सरसों की खली की भी मात्रा बढ़ा सकते हैं

Credit: pinterest

पशु को जुकाम में मेथी, धनिया, अजवाइन और गुड़ का काढ़ा बनाकर पिलाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है