अगर 2.5 साल बाद भी हीट में ना आए भैंस तो जरूर करें ये काम

15 December 2024

Pic Credit: pinterest

आमतौर पर भैंस दो से ढाई साल की उम्र में हीट पर आ जाना चाहिए

Credit: pinterest

लेकिन अगर इस उम्र तक भैंस हीट पर ना आए तो पशुपालक को अलर्ट होने की जरूरत है

Credit: pinterest

अगर भैंस दो से ढाई साल में हीट पर ना आए तो 2 से 3 महीने तक इंतजार करके देख लें

Credit: pinterest

इस दौरान भैस के खानपान का विशेष ध्यान रखें ताकि उसे हीट में लाया जा सके

Credit: pinterest

इसके लिए आप भैंस को बाजरा, भूसी, खली, मसूर, चूनी, अरहर और अंडा खिला सकते हैं

Credit: pinterest

साथ में गुड़, सरसों के तेल और तिल का मिश्रण खिलाएं. उबालकर बिनौला भी खिलाना चाहिए

Credit: pinterest

लेकिन अगर इसके बाद भी भैंस हीट पर ना आए तो बिना लापरवाही के डॉक्टर से चेक कराएं

Credit: pinterest

क्योंकि बांझपन जितना पुराना होगा, उसके इलाज में उतनी ही परेशानी आएगी

Credit: pinterest

इसके साथ ही भैंस के आव-भाव पर अच्छे से ध्यान दें और पशु चिकित्सक को ये सब बताएं  

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है