पशुओं का बाड़ा बनाते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए

30 September 2025

Pic Credit: pinterest

आज के समय में पशुपालन कारोबार का अच्छा जरिया है

Credit: pinterest

पशुपालन से अच्छी कमाई के लिए आपको उनके रखरखाव की अच्छी व्यवस्था करनी होगी

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि पशुओं को बांधने के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए

Credit: pinterest

पशुओं को पर्याप्त जगह मिलनी चाहिए, ताकि को आराम के साथ रह सकें

Credit: pinterest

शेड का फर्श ढालदार बनाना चाहिए ताकि पानी ना जमा होने पाए

Credit: pinterest

शेड में हवा और प्रकाश आने के लिए शेड में दोनों तरफ खिड़की जरूर होनी चाहिए

Credit: pinterest

पशुओं के शेड में 24 घंटे साफ और ताजे पानी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए

Credit: pinterest

पशुओं को बांधने के अलावा चराने और घुमाने के लिए खाली जगह होनी चाहिए

Credit: pinterest

पशुओं के बाड़े की साफ-सफाई के लिए एक व्यक्ति हमेशा मौजूद होना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है