गाय-भैंस को दुहते समय ये गलतियां तो नहीं करते आप?

01 July 2025

By: KisanTak.in

गाय-भैंस को दुहने से पहले हमेशा अपने हाथ साबुन से धोएं और दूध निकालने वाले बर्तन को भी गर्म पानी से साफ कर लें, ताकि बैक्टीरिया ना पनपें

Credit: pinterest

हाथ और बर्तन साफ रखें

दुहने से पहले जानवर को थोड़ा पुचकारें या हल्की मालिश करें. अगर गाय-भैंस को तनाव में दुहेंगे तो दूध ठीक से नहीं देगी या फिर कम देंगी

Credit: pinterest

जानवर को शांत रखें

जब भी दुहना शुरू करें तो सबसे पहले थनों को थोड़े गुनगुने पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछें. इससे संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा

Credit: pinterest

थन धोना न भूलें

बर्तन में दुहने से पहले शुरुआत की 2–3 धारें दूध को जमीन पर गिरा दें. ऐसा करने से बैक्टीरिया का खतरा बाहर निकल जाते हैं

Credit: pinterest

कुछ धारें गिराएं

ये सबसे जरूरी है कि थनों को अंगुलियों से खींचने की बजाय मुट्ठी बंद करके नीचे की तरफ दबाव डालें. गलत तकनीक से जानवर को तकलीफ होती है

Credit: pinterest

सही तकनीक से दुहें

अपनी गाय-भैंस को रोज एक ही समय पर दुहने के बहुत फायदे हैं. सुबह और शाम, दोनों बार एक जैसा समय रखें. इससे दूध उत्पादन बराबर बना रहता है

Credit: pinterest

समय तय करें 

गाय-भैंस को कभी भी जल्दबाज़ी में ना दुहें. इससे जानवर को चोट लग सकती है और दूध की मात्रा भी कम हो सकती है

Credit: pinterest

धीरे और धैर्य से दुहें

दूध दुहने के तुरंत बाद इसे एक साफ कपड़े या स्टील की छलनी से छानें और 4°C से 5°C तक ठंडा कर लें

Credit: pinterest

दूध छानें और ठंडा करें

दूध निकालने के बाद गाय-भैंस के थनों पर नारियल तेल, सरसों का तेल या थन-रक्षक लगाएं ताकि ये फटने या इंफेक्शन से बचे रहें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

थन की देखभाल