28 July 2025
By: KisanTak.in
पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की बीमारी का एक कारण साफ-सफाई की कमी भी होती है
Credit: pinterest
इसलिए मुर्गी फार्म में साफ-सफाई करते वक्त कुछ विशेष काम करने जरूरी होते हैं
Credit: pinterest
पहली चीज तो ये है कि पोल्ट्री फार्म के कचरे का निपटान कर रहे हैं तो दस्ताने और जूते पहनना जरूरी है
Credit: pinterest
कोई मुर्गी मर गई है तो उसके निपटान के बाद साबुन से हाथ धोकर ही फार्म में दूसरे काम या मुर्गी छुएं
Credit: pinterest
अगर कोई मुर्गी मर गई है तो उसे अपने फार्म से दूर गहरा गड्ढा करके दफना दें
Credit: pinterest
मुर्गी फार्म में जहां कचरा और खाद फेंकते हैं वहां मुर्गियों को कतई ना जानें दें
Credit: pinterest
अगर फीड नमी या मुर्गियों के मल के संपर्क आ गई है तो इसे भी ना खिलाएं
Credit: pinterest
अगर फीड नमी या मुर्गियों के मल के संपर्क आ गई है तो इसे भी ना खिलाएं
Credit: pinterest
इसके अलावा फार्म के अंदर कहीं भी पानी ना जमा होने दें. फार्म में सूखा वातावरण रखें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest