16 May 2025
By: KisanTak.in
1 गाय के लिए साफ-सुथरा, हवादार और सूखा स्थान बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. गाय का बारिश, धूप और ठंड से बचाव जरूरी
Credit: pinterest
गाय का रहने का स्थान रोज झाड़-पोंछकर साफ करें. गोबर, पेशाब और गीली जगहें बीमारी फैला सकती हैं
Credit: pinterest
गाय को रोज 50–70 लीटर पानी चाहिए. गर्मियों में और ज्यादा पिलाएं. पानी साफ और ठंडा हो तो बढ़िया रहेगा
Credit: pinterest
सूखा चारा (भूसा), हरा चारा और मिनरल मिक्स देना जरूरी है. घर पर जो भी खाना बच रहा है वह भी खिला सकते हैं
Credit: pinterest
FMD, गलघोटू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीनेशन समय पर कराएं. नजदीकी पशु चिकित्सक से प्लान बनवाएं
Credit: pinterest
गाय का सुबह-शाम एक ही समय पर दूध निकालें. अचानक समय बदलने से गाय को तनाव होता है और दूध घटता है
Credit: pinterest
अकेली रहने से गाय उदास या बीमार हो सकती है. पास-पड़ोस की दूसरी गाय या जानवरों से मेलजोल रखें या खुद भी उसे थोड़ा समय दें
Credit: pinterest
गर्मी में गाय के लिए पंखा या पानी का छिड़काव करें. मच्छर-कीट भगाने के लिए नीम का धुआं या दवाएं इस्तेमाल करें
Credit: pinterest
क्या गाय खा रही है? चुपचाप है या एक्टिव? दूध में कोई बदलाव? अगर कुछ अलग दिखे तो पशु डॉक्टर से सलाह लें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest