बच्चा देने से पहले क्या लक्षण दिखाती है भैंस? यहां जानिए

28 July 2025

By: KisanTak.in

भैंस जब गर्भवती होती है तो उसे बहुत खास निगरानी और खयाल की जरूरत होती है

Credit: pinterest

इसी तरह जब भी भैंस बच्चा देने वाली होती है तो कुछ खास लक्षण दिखाती है

Credit: pinterest

बस जरूरत है कि आप अपनी भैंस के इन संकेतों पर सही से गौर करें  

Credit: pinterest

बच्चा देने से पहले भैंस की लेवटि का पूर्ण विकास हो चुका होता है, इसपर गौर करें

Credit: pinterest

भैंस की पूंछ के आसपास वाली सभी मांसपेशियां काफी ढीली पड़ जाती है

Credit: pinterest

इसके अलावा बच्चा देने से पहले भैंस की खाने-पीने में भी रुचि खत्म हो जाती है

Credit: pinterest

वहीं भैंस ब्याहने से पहले उसका योनिद्वार भी काफी ढीला हो जाता है

Credit: pinterest

जब भैंस बच्चा देने के करीब होती है तो योनिद्वार से लगातार एक तरल निकलता रहता है

Credit: pinterest

इसके अलावा भैंस को बेचैनी भी होती है और वह बार-बार उठने-बैठने लगती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest