कैसा होना बकरी पालने वाला शेड, पालने से पहले जानिए

08 June 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में नए-नए लोग भी पशुपालन से जुड़ रहे हैं

Credit: pinterest

पशुपालन करने वाले लोग दोहरा मुनाफा देने वाले पशु पालना चाहते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में ज्यादातर लोग बकरी पालन के व्यवसाय से जुड़ रहे हैं

Credit: pinterest

बकरी पालन से पहले जान लेते हैं कि उनको बांधने वाला शेड कैसा होना चाहिए

Credit: pinterest

शेड बनाने के अलावा उन्हें चरने और घूमने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए

Credit: pinterest

शेड में हवा के साथ प्रकाश की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए

Credit: pinterest

ध्यान रहे शेड का फर्श ढालदार हो, मल-मूत्र गिरते ही बह जाए

Credit: pinterest

बकरियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, बीमार बकरियों के लिए अलग से शेड बनाएं

Credit: pinterest

शेड के नजदीक ट्यूबेल या पानी का मोटर हो, हमेशा ताजा पानी उपलब्ध कराएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है