गर्भवती गाय-भैंस का आहार कैसा होना चाहिए? यहां जानिए टिप्स

02 March 2025

Pic Credit: pinterest

गाय-भैंस अगर गर्भवती हो तों इन्हें भी विशेष खानपान की जरूरत होती है

Credit: pinterest

क्योंकि अगर गर्भवती पशु को खुराक सही ना मिले तो बच्चे की जान तक खतरे में पड़ सकती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गर्भवती गाय-भैंस की खुराक से जुड़ी कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

गर्भवती गाय-भैंस को हरा चारा, सूखा चारा,दाने और नमक देना सही मात्रा में देना जरूरी है

Credit: pinterest

अगर हरे चारे का बात करें तो इसे रोज 25 से 30 किलो खिलाना चाहिए

Credit: pinterest

हरे चारे के साथ ही गाय-भैंस को रोज 2-4 किलो सूखा चारा भी खिलाएं

Credit: pinterest

वहीं गर्भवती गाय-भैंस को प्रतिदिन 2 से 3 किलो दाना मिक्स्चर भी देना जरूरी है

Credit: pinterest

मगर दाना देते वक्त ये साबुत ना दें, इन्हें हल्का सा पीस लें या दलिया कर दें

Credit: pinterest

गाय-भैंस को पशु आहार और खल के साथ रोज 50 ग्राम नमक भी देना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है