गिर गाय का शेड बनाते समय इन बातों का जरूर दे ध्यान, तभी होगी कमाई

12 July 2024

Pic Credit: KisanTak

इन दिनों हमारे देश के लोग तेजी से पशुपालन की ओर बढ़ रहे हैं

Credit: KisanTak

पशुपालन करने वाले ज्यादातर लोग दुधारू पशुओं को ही महत्व देते हैं

Credit: pinterest

हमारे यहां दूध के लिए देसी गाय पालना लोगों की पहली पसंद है

Credit: pinterest

आप भी देसी गायों में गिर नस्ल पालने जा रहे हैं तो खास बातों का ध्यान दें

Credit: KisanTak

गिर गाय पालने से पहले पर्याप्त जगह बनाएं, बांधने के अलावा उन्हें घूमने के लिए भी जगह दें

Credit: KisanTak

गिर गायों को बांधने वाले स्थान में कभी भी पक्की ढलाई नहीं करानी चाहिए

Credit: KisanTak

गिर गायें मिट्टी के फर्श में ही रहना पसंद करती हैं, छोटी बजरी बिछा सकते हैं

Credit: KisanTak

शेड बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि भीतर जल जमाव ना होने पाए

Credit: KisanTak

गिर गाय के शेड में प्रकाश और हवा बनी रहे इसके लिए इलेक्ट्रिक फिलिंग जरूर कराएं

Credit: KisanTak

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...