पहली बार भैंस पालने के लिए क्या-क्या तैयारी करें?

07 December 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में अब दूध से जुड़े कारोबार से अच्छी कमाई हो रही है

Credit: pinterest

आप भी गाय-भैंस जैसे दुधारू पशु पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं

Credit: pinterest

अगर पहली बार भैंस पालने जा रहे हैं तो बेसिक तैयारी जान लीजिए

Credit: pinterest

सबसे पहले एक ऐसा बाड़ा बनाएं जिसके हवा और प्रकाश भरपूर आता रहे

Credit: pinterest

प्रति भैंस के लिए कम से कम 10*5 फीट लंबाई-चौड़ाई की जगह होनी चाहिए

Credit: pinterest

भैंसों के लिए ताजे और साफ पानी की व्यवस्था 24 घंटे होनी चाहिए

Credit: pinterest

भैंस पालने से पहले ऐसे लोग जरूर रखें जो दिनभर शेड की साफ-सफाई करें

Credit: pinterest

भैंसों के शेड में कभी भी गोबर, मूत्र या गंदा पानी अधिक देर तक नहीं रहना चाहिए

Credit: pinterest

खिलाने के लिए हरा चारा, सूखा चारा, अनाज, खली और चोकर होना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है