बकरी पालन करने वालों के लिए बरसात है चुनौती, ध्यान दें ये जरूरी बातें

05 July 2025

By: KisanTak.in

अगर आप पशुपालक हैं और बकरी पालते हैं तो बरसात के दिनों में ये काफी चुनौती भरा काम होता है

Credit: pinterest

बारिश में पशुपालन चुनौती है

बारिश के दिनों में कई तरह की मौसमी संक्रमित बीमारियां फैलती हैं जिससे बकरियां बीमार होती हैं

Credit: pinterest

मौसमी संक्रमित बीमारियां

बरसात के दिनों में बकरियों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए

Credit: pinterest

जरूरी बातों का ध्यान रखें

बरसात से पहले बकरियों के शेड की अच्छी तरह से मरम्मत कराएं, पानी की बौछार अंदर नहीं जानी चाहिए

Credit: pinterest

शेड की मरम्मत

इसके अलावा बकरियों को बांधने वाली जगह के फर्श को ढालदार कराएं ताकि पानी ना जमा होने पाए

Credit: pinterest

फर्श को ढालदार कराएं

संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए बकरियों के शेड में कीटनाशकों का छिड़काव करना भी जरूरी है

Credit: pinterest

कीटनाशकों का छिड़काव

पशु चिकित्सकों से मिलकर बकरियों को बारिश में होने वाले संक्रमण से बचाव के टीकाकरण कराएं

Credit: pinterest

टीकाकरण कराएं

इन दिनों बकरियों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, इनके खान-पान में विशेष ध्यान दीजिए

Credit: pinterest

खान-पान का विशेष ध्यान

बकरियों को नीम के पत्ते और गिलोय खिलाएं जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

नीम के पत्ते और गिलोय