मनरेगा से बनवा लें पशुओं का शेड, जानिये पूरा प्रोसेस 

02 July 2025

By: KisanTak.in

इसके लिए पशुपालक के पास मनरेगा जॉब कार्ड और पशु होने चाहिए. इसमें पीएम आवास योजना, अंत्योदय योजना या बीपीएल परिवार को प्राथमिकता मिलेगी

Credit: pinterest

पात्रता की जांच करें 

सबसे पहले अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत या पंचायत सचिव से संपर्क करना होगा. अपने पशु शेड बनवाने की जरूरतें सचिव को बताएं

Credit: pinterest

ग्राम पंचायत से संपर्क

पंचायत कार्यालय से पशु शेड के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म लें. इसमें अपना जॉब कार्ड नंबर, आधार नंबर, पशुओं की संख्या और जरूरतें भरें

Credit: pinterest

आवेदन पत्र भरें

इसके आवेदन के साथ जॉब कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड, पशुओं का प्रमाण, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या फिर किरायानामा की कॉपी लगाएं

Credit: pinterest

सारे कागज जमा करें

आवेदन के बाद पंचायत या तकनीकी सहायक (JE) आपके खेत या घर का निरीक्षण करने आएंगे. वह जांचेंगे कि पशु शेड बनाने के लिए जगह सही है या नहीं

Credit: pinterest

सर्वे और निरीक्षण

अगर सर्वे सफल रहा तो आपकी योजना मनरेगा के कार्ययोजना में शामिल कर दी जाएगी. यह पंचायत की मंजूरी से होता है

Credit: pinterest

स्वीकृति और योजना में शामिल

पंचायत से पशु शेड की अनुमति मिलते ही आप अपनी जगह पर इसका निर्माण शुरू करा सकते हैं. इसमें आप या परिवार के अन्य सदस्य भी हाथ लगा सकते हैं

Credit: pinterest

निर्माण कार्य शुरू

मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी सीधे बैंक खाते में जमा होती है. इसके निर्माण सामग्री का खर्च पंचायत स्तर पर तय बजट के अनुसार मिलता है या लाभार्थी खुद भी वहन करता है

Credit: pinterest

मजदूरी और सामान

जब पशु शेड बनकर तैयार हो जाए तो इसके बाद फाइनल निरीक्षण होगा. फिर उसके बाद आप ये पशु शेड का उपयोग शुरू कर सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

निरीक्षण और उपयोग