बकरियों की सोनपरी को जानते हैं आप, उंगलियों में गिनें खासियत

31 October 2023

Credit: kisantak

बकरियों और उनके उपयोग के बारे में आप सब अच्छी तरह जानते हैं

Credit: pinterest

बकरी पालने वाले पशुपालक उससे ज्यादा दूध और बेहतर मीट चाहते हैं

Credit: pinterest

दूध और मीट के लिए बकरी की कई नस्लें हैं लेकिन आपको बेहद खास नस्ल के बारे में बताते हैं

Credit: pinterest

बकरियों की इस नस्ल का नाम सोनपरी है ये अपने आप में बेहद खास है

Credit: pinterest

आइए सोनपरी की खासियत के बारे में भी जान लेते हैं

Credit: pinterest

बैरारी और ब्लैक बंगाल नस्ल को क्रास करा के सोनपरी नस्ल को तैयार किया गया है

Credit: pinterest

सोनपरी बकरियां एक ब्यांत में चार बच्चे तक दे सकती हैं जिसका एवरेज 22 फीसदी है

Credit: pinterest

सोनपरी नस्ल की बकरियां उच्च क्वालिटी के मीट के लिए पाली जाती हैं

Credit: pinterest

इस नस्ल का वजन 24-28 किलो तक होता है, दूध देने में थोड़ा पीछे हैं

Credit: pinterest

पहचान के लिए गर्दन के चारों ओर बाल होते हैं रीड़ की हड्डियों में अंत तक काले बाल होते हैं

Credit: kisantak

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मिलने के कारण इसका नाम सोनपरी रखा गया

Credit: kisantak

(Input- नासिर हुसैन, संवाददाता किसानतक)