सर्दी में गाय-भैंस को स्वस्थ रखने के लिए कैसा रखें खान-पान?

13 December 2024

Pic Credit: pinterest

आज हम आपको सर्दी में पशुओं के खान-पान की खास टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

सर्दी आते ही गाय-भैंस की खुराक में सरसों का तेल जरूर शामिल कर लें

Credit: pinterest

लेकिन ये ध्यान रहे कि सरसों का तेल पशु की खुराक का दो फीसदी ही दें

Credit: pinterest

जानवरों को हरा चारा और सूखे चारे की बराबर मात्रा देना चाहिए

Credit: pinterest

इसके साथ ही जानवर के वजन के हिसाब से उसकी खुराक में दाना मिलाएं

Credit: pinterest

पशुओं को गुड़ का शीरा 5 से 10 फीसद तक दिया जा सकता है

Credit: pinterest

वहीं जब शाम को दूध दुहते समय भी गाय-भैंस को हरा चारा खिलाएं

Credit: pinterest

सर्दी में पशुओं को पानी हमेशा गुनगुना दें या फिर बोरवेल से ताजा निकालकर पिलाएं

Credit: pinterest

इसके अलावा पशुओं को दिन में 3 से 4 बार खुराक देना अच्छा रहता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है