गायों की जान ले सकता है बुखार, जानें क्या है इसके लक्षण

16 May 2024

Pic Credit: Pinterest

पशुओं में कई तरह की बीमारी होती जिसे पहचाना बहुत मुश्किल है, उसमें से एक है बुखार आना

Credit: Pinterest

तेज बुखार के कारण गायें जुगाली नहीं करतीं और खाना-पीना बंद कर देती हैं, जिससे वे कमजोर हो जाती हैं

Credit: Pinterest

बुखार आने पर उनकी गतिविधियां कम हो सकती हैं, जिससे वे सुस्त हो जाती हैं और अलग व्यवहार करती हैं

Credit: Pinterest

इस रोग में पिछली या अगली टांगों के ऊपरी भाग में भारी सूजन आ जाती है

Credit: Pinterest

बुखार आने पर गायें पिछले पैरों से लंगड़ाने लगती हैं और चलने में तकलीफ होती है

Credit: Pinterest

बुखार आने पर गायें बार-बार पतला गोबर करती हैं

Credit: Pinterest

पतले गोबर से दुर्गंध आना भी बुखार के लक्षणों में से एक है

Credit: Pinterest

बुखार आने पर गायों के दूध उत्पादन में भी कमी आ जाती है, जिससे इसके लक्षण का पता लगाया जा सकता है

Credit: Pinterest

बुखार से गायों को बचाने के लिए धूप में बांधें और शाम को ठंडे में बाहर न रखें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है