बरसात में फैल जाएगा तालाब में संक्रमण, मछलियों को ऐसे बचाएं

20 July 2025

By: KisanTak.in

बरसात के मौसम में तालाब में संक्रमण फैल गया तो सारी मछलियां बीमार हो सकती है

Credit: pinterest

इसलिए हम तालाब में मछलियों को पानी में फैले संक्रमण से बचाने के उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

सबसे पहली चीज तो ये है कि तालाब के पानी को सुरक्षित रखने के लिए चूने का इस्तेमाल करें

Credit: pinterest

1 एकड़ के तालाब में 10-15 किलोग्राम चूना डाल सकते हैं. ये काम महीने में दो बार कर सकते हैं

Credit: pinterest

अच्छी बारिश होने पर तालाब का पानी दूषित हो जाए तो इसमें पोटाशियम परमेग्नेट डालें

Credit: pinterest

400 ग्राम पोटाशियम परमेग्नेट प्रति एकड़ के हिसाब से घोल बनाकर तालाब में छिड़कें

Credit: pinterest

मगर ध्यान रहे कि पोटाशियम परमेग्नेट का इस्तेमाल महीने में एक बार ही करें

Credit: pinterest

पारासाईटिक संक्रमण से मछलियों को बचाने के लिए एक उपाय आपके काम आएगा

Credit: pinterest

महीने में एक हफ्ता ये करें कि प्रति किलो फीड में 10 ग्राम नमक मिलाकर मछलियों को दें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest