दूध देने के मामले में इन 4 नस्ल की भैंसों का नहीं है कोई तोड़, नाम जान पाल लें

06 May 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग पशुपालन करने लगे हैं, अधिकांश लोग दुधारू पशु पालना पसंद करते हैं

Credit: pinterest

दुधारू पशु लोगों की पसंद

दूध के लिए पशु पालन कर व्यापार भी करना चाहते हैं तो भैंस पालें, आइए टॉप 4 भैंसों के बारे में बताते हैं

Credit: pinterest

टॉप 4 भैंसों की नस्ल

देश में भैंसों की सबसे खास नस्ल की बात होगी तो मुर्रा नस्ल की भैंस का नाम जरूर आता है

Credit: pinterest

मुर्रा नस्ल की भैंस

मुर्रा नस्ल की भैंस रोजाना 15-18 लीटर दूध देने के लिए जानी जाती है, डेयरी फार्मर्स की पहली पसंद है

Credit: pinterest

रोजाना 15-18 लीटर दूध

भैंसों की अच्छी नस्लों में मेहसाणा नस्ल की भैंस का भी नाम आता है, ये भैंस 12-15 लीटर दूध देती है

Credit: pinterest

मेहसाणा नस्ल की भैंस

सूरती नस्त की भैंस भी डेयरी फार्मर्स के लिए खास हो सकती है, ये भैंस अच्छी देखभाल के बाद 15 लीटर दूध देती है

Credit: pinterest

सूरती नस्त की भैंस

जाफराबादी नस्ल की भैंस पशुपालकों के लिए काफी खास मानी जाती है, ये भैंस 18 लीटर तक दूध दे सकती है

Credit: pinterest

जाफराबादी नस्ल की भैंस

अगर आप भैंसों से अच्छा दूध पाना चाहते हैं तो उसके रखरखाव और खान-पान का खास ध्यान रखना होगा

Credit: pinterest

खानपान का ध्यान

भैंसों को हरा चारा, सूखा चारा, खली, चूनी, चोकर और दलिया जैसी चीजें खिलाने से दूध बढ़ता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

भैंसों को क्या खिलाएं