20 लीटर तक दूध देती हैं ये गायें, जानिए टॉप 3 देसी नस्लें

22 July 2024

Pic Credit: pinterest

जब बात दूध उत्पादन की हो तो लोग अकसर भैंस या विदेशी नस्ल की गायों को प्राथमिकता देते हैं

Credit: pinterest

लेकिन आज हम आपको गाय की कुछ ऐसी देसी नस्लें बता रहे हैं जो 15 से 20 लीटर तक दूध देती हैं

Credit: pinterest

इसमें सबसे पहले आती है गिर गाय. पूरी दुनिया में ये गाय दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है

Credit: pinterest

मूल रूप से गुजरात की ये गाय पूरे देश में पाली जाती है. इसके दूध का दाम भी ज्यादा मिलता है

Credit: pinterest

गिर गाय औसतन रोज 12 से 20 लीटर तक दूध देती है. डेयरी के लिए ये नस्ल सबसे बेहतरीन है

Credit: pinterest

दूसरी देसी नस्ल है साहिलवाल गाय. ये उत्तर भारत के राज्यों में किसान इसे बड़े स्तर पर पालते हैं

Credit: pinterest

खास बात ये है कि साहिवाल गाय औसतन रोज 10 से 15 लीटर तक दूध देती है

Credit: pinterest

तीसरी बढ़िया देसी नस्ल है लाल सिंधी गाय. एक ब्यान्त में यह औसतन 1840 लीटर तक दूध देती है

Credit: pinterest

लाल सिंधी गाय रोजना 12 से 20 लीटर तक दूध देती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...