पोल्ट्री फार्म में ना हो जाए घाटा, पहले ही जान लें ये बातें

10 May 2025

By: KisanTak.in

पोल्ट्री फार्म खोलने से पहले कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी है

Credit: pinterest

वरना थोड़ी भी लापरवाही से पोल्ट्री फार्म के काम में आपको बड़ा घाटा लग सकता है

Credit: pinterest

स्थान का सही चुनाव करें – फार्म आबादी से दूर, लेकिन पानी और बिजली की सुविधा वाली जगह पर हो

Credit: pinterest

उचित वेंटिलेशन और साफ-सफाई का इंतजाम करें – बीमारियों से बचाव के लिए हवा और रोशनी जरूरी है

Credit: pinterest

बाजार की मांग और सप्लाई चेन की जानकारी लें – अंडा या मीट कहां बेचेंगे, पहले से तय करें

Credit: pinterest

मुर्गियों की सही नस्ल चुनें – जैसे ब्रॉयलर मीट के लिए और लेयर अंडों के लिए

Credit: pinterest

फीड और पानी की क्वालिटी पर ध्यान दें – पौष्टिक आहार और साफ पानी से उत्पादन अच्छा होता है

Credit: pinterest

सरकारी नियमों और लाइसेंस की जांच करें – स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी हो सकता है

Credit: pinterest

बीमारियों से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन और पशुचिकित्सक की सलाह समय-समय पर लेते रहें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है